नई दिल्ली, 10 नवंबर (आईएएनएस)। भारत के फीफा 2026 विश्व कप क्वालीफायर मैचों में कुवैत और कतर के खिलाफ रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद है। मुख्य कोच इगोर स्टिमैक ने कहा कि एक बार जो खिलाड़ी बाहर हैं, वो टीम में वापस आ जाएंगे। फिर, चाहे वे किसी के भी खिलाफ खेलें उससे फर्क नहीं पड़ता।
भारत 16 नवंबर को कुवैत सिटी के जाबेर अल-अहमद अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में अपने शुरुआती ग्रुप ए मुकाबले में कुवैत से भिड़ने के लिए तैयार है जिसके बाद नवंबर में वह स्वदेश लौटकर भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में कतर से भिड़ेगा।
एआईएफएफ.काम के हवाले से स्टिमैक ने आगामी मुकाबले और तैयारियों पर अपने विचार साझा करते हुए कहा, “हमने अपने काम के नए चरण में प्रवेश किया है। हम जानते हैं कि यह लड़कों के लिए बहुत कठिन और मुश्किल होने वाला है। हम जानते हैं कि मार्च तक अगले कुछ महीने बहुत कठिन होंगे। इस प्रक्रिया के दौरान हमें कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
लेकिन हम बहुत आशावादी हैं कि एक बार जो खिलाड़ी बाहर हैं, वे वापस आ जाएंगे, तो हम फिर से मजबूत हो जाएंगे और मैदान पर ताकत दिखाएंगे, चाहे हम किसी के भी खिलाफ खेलें।”
–आईएएनएस
एएमजे