कोलकाता, 10 नवंबर (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में शुक्रवार को एक देशी बम विस्फोट में एक व्यक्ति घायल हो गया।
यह विस्फोट एक घर में हुआ, जहां अवैध रूप से विस्फोटक जमा किया गया था। पुलिस ने आवास से कुछ और देशी बम बरामद किये हैं।
घर के मालिक जितेंद्र गुप्ता, जिनका दाहिना हाथ विस्फोट में जख्मी हो गया था, को पहले पानीहाटी के एक अस्पताल में ले जाया गया, लेकिन उनकी हालत गंभीर होने पर कोलकाता के एक अस्पताल में रेफर कर दिया गया।
पुलिस ने यह पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है कि वहां देशी बम किसने और किस मकसद से जमा किए थे।
धमाके के बाद इलाके में अभी भी तनाव बना हुआ है।
पश्चिम बंगाल पिछले कुछ महीनों के दौरान विस्फोट संबंधी खबरों को लेकर राष्ट्रीय सुर्खियों में रहा था।
6 अक्टूबर को उत्तर 24 परगना जिले के दत्तपुकुर में हुए विस्फोट में पांच स्कूली बच्चे घायल हो गए थे। इससे पहले 27 अगस्त को दत्तपुकुर में एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुए भीषण विस्फोट में सात लोगों की मौत हो गई थी।
16 मई को पूर्वी मिदनापुर जिले के एगरा में एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में इसी तरह के विस्फोट में 9 लोगों की मौत हो गई थी। विस्फोट में मारे गए लोगों में फैक्ट्री के मालिक भानु बाग भी शामिल थे।
–आईएएनएस
पीके/एबीएम