बेंगलुरु, 12 नवंबर (आईएएनएस)। केएल राहुल और श्रेयस अय्यर ने रविवार को यहां एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में नीदरलैंड के खिलाफ मैच में वनडे विश्व कप इतिहास में भारत के लिए 208 रनों की चौथी सबसे बड़ी साझेदारी की।
यह मौजूदा विश्व कप में भारत की ओर से 200 रनों की पहली साझेदारी है।
भारत की तरफ से सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली के नाम है। उन्होंने 1999 में टांटन में श्रीलंका के खिलाफ 318 रन जोड़े थे।
गांगुली और सचिन तेंदुलकर ने 2003 में पीटरमैरिट्जबर्ग में नामीबिया के खिलाफ 244 रन की साझेदारी की थी।
वहीं, राहुल द्रविड़ और तेंदुलकर ने 1999 में ब्रिस्टल में केन्या के खिलाफ 237 रन बनाए थे.
रविवार को के.एल. राहुल ने 62 गेंदों पर शतक जड़ा।
उन्होंने वनडे विश्व कप में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा सबसे तेज वनडे शतक का रोहित शर्मा का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। राहुल और अय्यर की पारी के दम पर भारत ने 50 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 410 रन का विशाल स्कोर बनाया।
–आईएएनएस
एकेजे