बद्रीनाथ/केदारनाथ, 13 नवंबर (आईएएनएस)। केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री और सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने सोमवार को भगवान बद्री विशाल एवं केदारनाथ धाम के दर्शन किए। केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट सुबह पहले केदारनाथ धाम पहुंचे। उसके बाद भगवान बद्री विशाल के दर्शन करने पहुंचे।
रक्षा राज्यमंत्री ने बद्रीनाथ धाम के रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी से भी मुलाकात की और प्रसाद ग्रहण किया।
सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक भी भगवान बद्री विशाल के दर्शन के लिए पहुंचे। उनके साथ उनकी बेटी आरुषि निशंक भी बद्रीनाथ धाम पहुंची।
–आईएएनएस
स्मिता/एबीएम