जनजातीय कार्य विभाग के सीएम राइज विद्यालयों के शिक्षकों का पाँच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर भदभदा रोड स्थित राष्ट्रीय कृषि विस्तार एवं प्रशिक्षण संस्थान में हुआ। इसमें प्रदेश के माध्यमिक स्तर के 100 शिक्षक शामिल हुए। शिविर में अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के विशेषज्ञों ने विभिन्न विषयों से संबंधित शैक्षणिक विधियों, प्रक्रिया, नवाचार और रूपरेखा के बारे में प्रशिक्षित किया। शिक्षकों को जनजातीय कला एवं संस्कृति की जानकारी देने के लिये जनजातीय संग्रहालय का भ्रमण करवाया गया। साथ ही शिक्षकों को विद्यार्थियों में वैज्ञानिक और तार्किक सोच विकसित करने हेतु प्रेरित करने के उद्देश्य से रीजनल साइंस सेंटर का शैक्षणिक भ्रमण करवाया गया।