नई दिल्ली, 24 नवंबर (आईएएनएस)। छह बार के एशियाई चैंपियनशिप पदक विजेता शिव थापा (63.5 किग्रा) और 2019 विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता अमित पंघाल (51 किग्रा) 7वीं एलीट पुरुष राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप में प्रतिस्पर्धा करने वाले शीर्ष मुक्केबाजों में से होंगे। यह चैंपियनशिप 25 नवंबर से एक दिसंबर तक शिलांग, मेघालय में आयोजित की जाएगी।
असम के शिव, जिन्होंने पिछले संस्करण में स्वर्ण पदक जीता था, उसी उपलब्धि को दोहराना चाहेंगे, जबकि सर्विसेज का प्रतिनिधित्व करने वाले अमित पंघाल भी प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने का लक्ष्य रखेंगे।
अन्य बड़े नाम जो एलीट मेन्स नेशनल्स के 7वें संस्करण में प्रतिस्पर्धा करते नजर आएंगे, उनमें टोक्यो ओलंपियन आशीष कुमार (80 किग्रा), 2021 एशियाई चैंपियन संजीत (92 किग्रा), 2021 यूथ वर्ल्ड चैंपियन सचिन (57 किग्रा), टोक्यो ओलंपिक क्वार्टर फाइनलिस्ट सतीश ( 92+किग्रा) और 2022 सीडब्ल्यूजी रजत पदक विजेता सागर (92किग्रा) आरएसपीबी के लिए खेलेंगे।
आशीष हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे जबकि संजीत, सतीश और सचिन सर्विसेज के लिए रिंग में उतरेंगे।
प्रतियोगिता में पदक जीतने के लिए 13 भार वर्गों में प्रतिस्पर्धा करने वाली 35 इकाइयों के 350 से अधिक मुक्केबाज भाग लेंगे।
टीम एसएससीबी को टूर्नामेंट के पिछले संस्करण में चैंपियन का ताज पहनाया गया था, जो हरियाणा के हिसार में आयोजित किया गया था, जिसमें 6 स्वर्ण, 1 रजत और 3 कांस्य पदक सहित 10 पदक शामिल थे।
–आईएएनएस
एमकेएस/आरआर