तेल अवीव, 25 नवंबर (आईएएनएस)। इजरायल रक्षा बलों (आईडीएफ) ने कथित तौर पर लेबनान से इजरायली हवाई क्षेत्र में दागी गई एक हवाई वस्तु (एरियल ऑब्जेक्ट) को रोक लिया।
इजरायली हवाई क्षेत्र में वस्तु का पता चलने के बाद पश्चिमी गैलिली के कई इलाकों में सायरन बज उठा। आईडीएफ ने शनिवार को एक बयान में कहा कि हवाई हमला लेबनान से किया गया था।
आईडीएफ सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि हमास के चार दिवसीय युद्धविराम में प्रवेश के साथ, कथित तौर पर हिजबुल्लाह की ओर से इजरायली हवाई क्षेत्र में हवाई फायरिंग की गई।
आईडीएफ ने कहा कि इसी तरह की एक घटना सुबह के समय ऊपरी गैलिली क्षेत्र में सायरन बजाते हुए हुई।
गौरतलब है कि इजरायल, हमास आतंकी समूह के साथ चार दिवसीय युद्धविराम पर है। शुक्रवार सुबह से गाजा से गोलियों की आवाज नहीं सुनी गई है, साथ ही इजरायल पर मिसाइलें और रॉकेट भी नहीं दागे गए हैं।
हमास ने 24 बंधकों को रिहा कर दिया है, जिनमें 13 इजरायली, 10 थाई नागरिक और 1 फिलीपींस नागरिक शामिल हैं।
इजरायल ने महिलाओं और बच्चों सहित 39 फिलिस्तीनी कैदियों को भी अपने जेलों से रिहा किया है।
–आईएएनएस
एबीएम