बीजिंग, 6 दिसंबर (आईएएनएस)। चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने बुधवार को निमंत्रण पर अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के साथ फोन वार्ता की। इस मौके पर ब्लिंकन ने चीन स्थित अमेरिकी दूतावास जाकर पूर्व विदेश मंत्री हेनरी अल्फ्रेड किसिंजर के निधन का शोक जताने के लिए वांग यी के प्रति आभार प्रकट किया।
वांग यी ने कहा कि प्रोफेसर किसिंजर हमेशा इसका पक्ष लेते थे कि चीन और अमेरिका को आपसी सम्मान करने के साथ आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने कई बार जोर दिया कि अमेरिका को चीन के लिए थाईवान मामले के महत्व को पूरी तरह से समझना होगा। कूटनीतिक विरासत जो उन्होंने छोड़ी, उसे भावी पीढ़ियों को विकसित करना चाहिए।
वांग यी ने यह भी कहा कि चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बीच सैन फ्रांसिस्को में हुई मुलाकात सफल रही। दोनों नेताओं ने भविष्य के उन्मूख सैन फ्रांसिस्को विजन तय किया, जो मील का पत्थर है। वर्तमान में दोनों पक्षों का महत्वपूर्ण काम सैन फ्रांसिस्को में हुई मुलाकात का सक्रिय प्रभाव जारी कर नेताओं के बीच संपन्न सहमतियों का कार्यान्वयन करना है, ताकि चीन-अमेरिका संबंधों को स्वस्थ, स्थिर और अनवरत विकास के दिशा में बढ़ाया जा सके। यह चीन और अमेरिका के समान हित से संबंधित है और दो बड़े देशों की जिम्मेदारी भी है।
वांग यी ने फिर एक बार थाईवान मामले पर चीन के कड़े रुख पर जोर दिया और अमेरिका से चीन के अंदरूनी मामलों में हस्तक्षेप न करने और थाईवान की स्वाधीनता की पक्षधर का समर्थन न करने की मांग की। दोनों पक्षों ने फिलिस्तीन-इजराइल मुठभेड़ पर भी विचार-विमर्श किया और मध्य पूर्व क्षेत्र की स्थिति पर संपर्क बनाए रखने की सहमति कायम की।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस