नई दिल्ली, 9 दिसंबर (आईएएनएस)। मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने अपनी ‘अलविदा’ को-स्टार रश्मिका मंदाना की हालिया फिल्म ‘एनिमल’ के लिए उनके परफॉर्मेंस की सराहना की और इसे शानदार बताया।
संदीप रेड्डी वांगा द्वारा निर्देशित ‘एनिमल’ में रणबीर कपूर, अनिल कपूर, बॉबी देओल और रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म एक बिजनेस मैग्नेट बलबीर सिंह (अनिल) और उनके बेटे अर्जुन सिंह (रणबीर) के जटिल रिश्ते के इर्द-गिर्द घूमती है।
फिल्म में तृप्ति डिमरी, शक्ति कपूर, प्रेम चोपड़ा और सुरेश ओबेरॉय भी हैं।
क्विज बेस्ड रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 15’ के एपिसोड 85 में होस्ट अमिताभ बच्चन ने महाराष्ट्र के नांदेड़ से आए प्रमोद भास्के का हॉट सीट पर स्वागत किया।
गेमप्ले के दौरान, कंटेस्टेंट ने बिग बी से कहा: “सर, आपने मुझसे मेरे शौक के बारे में नहीं पूछा।”
उन्हें जवाब देते हुए, अमिताभ ने मजाक में कहा: “आपके शौक क्या हैं?”
कंटेस्टेंट ने कहा, ”मुझे म्यूजिक सुनना पसंद है। मुझे फिल्में देखने का ज्यादा शौक है और वह भी खास साउथ इंडियन फिल्में। मैं रश्मिका मंदाना का बहुत बड़ा फैन हूं। मेरे जैसा उनका कोई दूसरा फैन नहीं है।”
कंटेस्टेंट ने कहा, “मैं 2016 से उनका फैन हूं। उनकी पहली कन्नड़ फिल्म ‘किरिक पार्टी’ 2016 में रिलीज हुई थी। मैं तब से उनका फैन हूं। मैं आपको एक दिलचस्प फैक्ट बताता हूं। मुझे अब तक तीन बार सोशल मीडिया पर उनका जवाब मिल चुका है। मैंने उन्हें एक ट्वीट के जरिए प्रपोज भी किया था।”
बिग बी ने मजाकिया अंदाज में पूछा, “क्या आपने हाल ही में कोई एक्सचेंज किया था?”, जिस पर प्रमोद ने जवाब दिया: “नहीं, सर। वह प्रमोशन में काफी बिजी हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं अभी बहुत बिजी हूं’।”
‘याराना’ अभिनेता ने कहा: “एक काम करो। उन्हें भी ऐसा ही मैसेज भेजें, लिखें, ‘सॉरी, रश्मिका। मैं भी बिजी हूं।’ जब मेरे पास समय होगा तो मैं तुम्हें टेक्स्ट भेजूंगा।’ देखिये उसके बाद क्या होता है।”
बाद में खेल के दौरान, 81 वर्षीय अभिनेता ने कहा: ”इस गेम को खेलते समय, आपने हमें अपने पसंदीदा एक्टर के बारे में बताया। क्या आप कभी उनसे मिले थे?”
कंटेस्टेंट ने कहा: ”नहीं, सर। मैं उनसे कभी नहीं मिला। मैं उनसे कम से कम एक बार मिलना चाहता हूं।”
इसके बाद बिग बी एक वीडियो कॉल कनेक्ट करते हैं और कहते हैं, ”कोई आपसे बात करना चाहता है। यह रश्मिका है! आपका फैन प्रमोद यहां बैठा है।”
प्रमोद रश्मिका को वीडियो कॉल पर देखकर उत्साहित हो जाते है और उनसे कहते है: ”मैं आपको बहुत पसंद करता हूं। मैं आपसे प्यार करता हूं। आपसे व्यक्तिगत रूप से मिलना मेरा सपना था।”
रश्मिका ने कंटेस्टेंट को जवाब देते हुए कहा, ”काश मैं एक दिन आपसे व्यक्तिगत रूप से मिल पाती। मैं आप सभी को शुभकामनाएं देना चाहती हूं। आप बहुत अच्छा कर रहे हैं। मुझे आप पर गर्व है।”
‘सिलिसिला’ फेम अभिनेता ने कहा: “बहुत बहुत धन्यवाद, रश्मिका। हम आपकी फिल्में देखते रहते हैं और आपकी लेटेस्ट फिल्म काफी अद्भुत थी। ‘एनिमल’ में आपका परफॉर्मेंस बेहद पसंद आया।”
रश्मिका ने कहा: ”ओह, धन्यवाद सर!”
‘कौन बनेगा करोड़पति 15’ सोनी पर प्रसारित होता है।
–आईएएनएस
पीके/एकेजे