नई दिल्ली, 14 दिसंबर (आईएएनएस) । लोक सभा में गुरुवार को आईपीसी, सीआरपीसी और इंडियन एविडेंस एक्ट की जगह लेने वाले तीन आपराधिक कानूनों से जुड़े विधेयकों – भारतीय न्याय (द्वितीय) संहिता विधेयक- 2023 , भारतीय नागरिक सुरक्षा (द्वितीय) संहिता विधेयक -2023 और भारतीय साक्ष्य (द्वितीय) विधेयक 2023 पर चर्चा होगी।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गृह मामलों के विभाग से संबंधित संसद की स्थायी समिति ( स्टैंडिंग कमेटी) की ढ़ेर सारी शिकायतों का हवाला देते हुए मंगलवार, 12 दिसंबर को मानसून सत्र के दौरान 11 अगस्त, 2023 को लोक सभा में पेश किए गए।
तीनों पुराने विधेयकों- भारतीय न्याय संहिता विधेयक-2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता विधेयक-2023 और भारतीय साक्ष्य विधेयक 2023 को सदन से वापस लेकर स्टैंडिंग कमेटी की सिफारिशों के आधार पर बनाए गए तीन नए विधेयकों – भारतीय न्याय (द्वितीय) संहिता विधेयक- 2023 , भारतीय नागरिक सुरक्षा (द्वितीय) संहिता विधेयक -2023 और भारतीय साक्ष्य (द्वितीय) विधेयक पेश किया था, जिसे आज लोक सभा में चर्चा के लिए सूचीबद्ध किया गया है।
इसके अलावा आज लोक सभा में डाक घर बिल – 2023 पर भी चर्चा होगी।
–आईएएनएस
एसटीपी/सीबीटी