रांची, 14 दिसंबर (आईएएनएस)। झारखंड से राज्यसभा के सांसद धीरज साहू के ठिकानों से भारी मात्रा में कैश बरामदगी के मामले की सीबीआई और ईडी जांच की मांग को लेकर झारखंड हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है।
दानिएल दानिश की तरफ से दायर याचिका में धीरज साहू के ठिकानों से बरामद कैश का इस्तेमाल चुनाव में किए जाने का संदेह जताया गया है।
कहा गया है कि इतनी बड़ी मात्रा में नकदी का पकड़ा जाना एक गंभीर मामला है। यह आर्थिक अपराध है। यह रकम कहां से आई और इसमें किसका-किसका हिस्सा है, यह जांच का विषय है।
याचिका में कोर्ट से आग्रह किया गया है कि मामले की जांच सीबीआई और ईडी से कराई जानी चाहिए।
–आईएएनएस
एसएनसी/एबीएम