नई दिल्ली, 19 दिसंबर (आईएएनएस)। आर्थिक तंगी के कारण अपने नियोक्ता से 17 लाख रुपये हड़पने के इरादे से झूठी झपटमारी की घटना को अंजाम देने के आरोप में 41 वर्षीय एक व्यक्ति को यहां गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान उत्तरी-पश्चिमी दिल्ली के बुध विहार निवासी अतुल के रूप में हुई।
पुलिस को 16 दिसंबर को एक कॉल मिली, जिसमें कॉलर ने पीतमपुरा में कोटक महिंद्रा बैंक के पास मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा 17 लाख रुपये की नकदी छीनने की सूचना दी।
कॉल के जवाब में पुलिस की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची।
पुलिस उपायुक्त (उत्तर-पश्चिम) जितेंद्र कुमार मीणा ने कहा, “अतुल ने खुद को मनोज कुमार का कर्मचारी होने का दावा करते हुए कहा कि उसने कुमार के निर्देश पर समयपुर बादली से नकदी एकत्र की थी।”
अतुल के मुताबिक, घटना पीतमपुरा स्थित इनकम टैक्स कॉलोनी के पास आउटर रिंग रोड पर हुई, जहां दो अज्ञात लोग उनका बैग छीनकर भाग गए।
उनका पीछा करने का प्रयास करने के बावजूद वह असफल रहे। जांच करने पर सीसीटीवी फुटेज विश्लेषण और शिकायतकर्ता के मोबाइल की तकनीकी निगरानी/सीडीआर में विसंगतियां सामने आईं।
डीसीपी ने कहा, “घटना के समय शिकायतकर्ता का स्थान उसके बयान के विपरीत था, उसे रिठाला, रोहिणी के पास रखा गया था। गहन पूछताछ के दौरान, अतुल ने कबूल किया कि कोई स्नैचिंग की घटना नहीं हुई थी।”
आर्थिक तंगी और लालच के कारण उसने बुध विहार स्थित अपनी नानी के घर में पैसे छिपा दिए थे।
डीसीपी ने कहा, “बाद में उसकी दादी के घर पर छापेमारी में 17 लाख रुपये से भरा बैग बरामद हुआ।”
–आईएएनएस
एसजीके