खार्तूम, 22 दिसंबर (आईएएनएस)। सूडान के सेना प्रमुख अब्देल फतह अल-बुरहान ने कहा है कि सेना किसी भी शांति समझौते पर हस्ताक्षर नहीं करेगी, जिसमें सार्वजनिक सुविधाओं और नागरिकों के घरों से अर्धसैनिक रैपिड सपोर्ट फोर्स (आरएसएफ) की वापसी शामिल नहीं है।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार को संप्रभु परिषद ने एक बयान में कहा कि सूडान की ट्रांजिशनल सॉवरेन काउंसिल के अध्यक्ष अल-बुरहान ने पूर्वी सूडान के लाल सागर राज्य में अधिकारियों और सैनिकों को संबोधित करते हुए यह टिप्पणी की।
अल-बुरहान ने कहा, “हम ऐसे शांति समझौते पर हस्ताक्षर नहीं करेंगे जो सशस्त्र बलों और सूडानी लोगों के लिए अपमान का प्रतीक हो।”
उन्होंने कहा, “किसी भी समझौते में युद्धविराम और सार्वजनिक सुविधाओं, अस्पतालों और नागरिकों के घरों से विद्रोहियों की वापसी शामिल होनी चाहिए।” उन्होंने कहा कि सूडानी सशस्त्र बल (एसएएफ) “विद्रोही मिलिशिया” को हराने के लिए लड़ते रहेंगे।
सूडान में 15 अप्रैल से एसएएफ और आरएसएफ के बीच घातक झड़पें हो रही हैं। दिसंबर की शुरुआत में मानवीय मामलों के समन्वय के लिए संयुक्त राष्ट्र कार्यालय के एक बयान के अनुसार, लड़ाई में 12 हजार से अधिक लोग मारे गए हैं।
–आईएएनएस
सीबीटी