चमोली, 25 दिसंबर (आईएएनएस)। प्रदेश में पिछले दिनों हुई बर्फ़बारी के बाद ठंड बढ़ने के साथ ही पर्यटकों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। क्रिसमस और नए साल का जश्न मनाने के लिए सैलानी पहाड़ों का रुख कर रहे हैं। बर्फबारी के बाद चमोली जिले में सैलानियों की आवक बढ़ने से होटल कारोबारियों और टूर एंड ट्रेवल वालों के चेहरों पर खुशी आ गई है।
चमोली जिले के सभी पर्यटक स्थलों में पर्यटक पहुंच रहे है। जिसके चलते जनवरी तक सभी होटल एडवांस में ही बुक हो चुके हैं। सैलानियों को लुभाने के लिए होटल व्यवसायियों ने कई प्रकार की व्यवस्थाएं की हैं। जिसमें पर्यटक डिस्काउंट के साथ ही पहाड़ी व्यंजनों का स्वाद भी चख सकेंगे।
चमोली की पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने बताया कि क्रिसमस व नववर्ष मनाने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक औली सहित जिले के विभिन्न पर्यटक स्थलों में पहुंचे हैं। इसके लिए पुलिस ने व्यापक इंतजाम किए हैं। कानून-व्यवस्था में व्यवधान डालने और शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई होगी। पर्यटकों की सुरक्षा के लिए बड़ी संख्या में पुलिस जवानों की तैनाती की गई है।
–आईएएनएस
स्मिता/एबीएम