रांची, 27 दिसंबर (आईएएनएस)। झारखंड के बोकारो जिले के चतरो चट्टी थाना क्षेत्र में भाकपा माओवादी नक्सलियों ने एक व्यक्ति को पुलिस मुखबिरी के आरोप में मौत के घाट उतार दिया।
वारदात मंगलवार देर रात की है।
मारे गए व्यक्ति की पहचान चुटे पंचायत के दंडरा गांव निवासी सुखराम मांझी (35 वर्ष) के रूप में हुई है। उनका शव पुलिस ने बुधवार सुबह बरामद किया। सुखराम मांझी ग्राम पंचायत के वार्ड सदस्य रह चुके थे।
बताया गया कि मंगलवार देर रात नक्सलियों का दस्ता सुखराम मांझी के घर पहुंचा और उन्हें पकड़ लिया। उन्होंने थोड़ी दूर ले जाकर गला रेतकर उनकी हत्या कर दी और शव को वन विभाग के क्वार्टर के पास फेंक दिया।
इस दौरान नक्सलियों ने पुलिस की मुखबिरी बंद करो जैसे नारे भी लगाए।
घटनास्थल पर नक्सलियों ने पर्चा छोड़कर वारदात की जिम्मेदारी भी ली है। पर्चे में लिखा गया है कि जो भी व्यक्ति पुलिस की मुखबिरी करेगा, उसका यही हश्र होगा।
इसमें सुखराम मांझी पर भाकपा माओवादी संगठन के खिलाफ मुखबिरी का आरोप लगाया गया है।
पुलिस को इस वारदात की जानकारी मंगलवार की रात को ही मिल गई थी, लेकिन नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने की वजह से पुलिस रात में घटनास्थल पर नहीं गई।
बुधवार को उनका शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
–आईएएनएस
एसएनसी/एसकेपी