नई दिल्ली, 26 जनवरी (आईएएनएस)। देश में गणतंत्र दिवस का पर्व उत्साह से मनाया जा रहा है। पश्चिम बंगाल की भारत-बांग्लादेश सीमा पर भी बीएसएफ ने 74 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया। इस मौके पर भारतीय सीमा सुरक्षा बल के दक्षिण बंगाल सीमांत के महानिरीक्षक डा. अतुल फुलझेले ने गणतंत्र दिवस पर झंडा फहराया। वहीं बीएसएफ और बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश के जवानों ने मिठाई और शुभकामनाओं का आदान-प्रदान भी किया।
भारत-बांग्लादेश की सीमाओं पर गणतंत्र दिवस का अलग ही नजारा देखने को मिला, जहाँ भारत की सीमा सुरक्षा बल और बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश के जवानों ने एक दूसरे के साथ मिठाई और शुभकामनाओं का आदान-प्रदान किया। दक्षिण बंगाल सीमांत, बीएसएफ ने आईसीपी पेट्रापोल, महादीपुर और अन्य सीमा चौकियों पर इसी तरह गणतंत्र दिवस मनाया। इसके आलावा आईसीपी पेट्रापोल में संयुक्त र्रिटीट समारोह का भी आयोजन किया गया।
बीएसएफ ने बताया कि दोनों देशों की बॉर्डर गाडिर्ंग फोर्स में सामंजस्य और सौहार्दपूर्ण संबंध हैं। दोनों देशों की सीमा रक्षक बलों के बीच मिठाइयों का आदान-प्रदान सद्भावना के रूप में आता है, जो सच्ची सहकारिता को भी दशार्ता है। यह सौहार्दपूर्ण संबंधों को मधुर और मजबूत बनाने में भी मदद प्रदान करता है।
गौरतलब है कि दोनों देश अपने त्योहारों और पर्वों के अवसर पर मिठाइयों का आदान-प्रदान कर सौहार्दता का रिश्ता कायम करने के लिए दोनों सुरक्षा बलों के बीच लंबे समय से यह परंपरा रही है।
–आईएएनएस
एसपीटी/एएनएम