मुंबई, 5 जनवरी (आईएएनएस)। आयकर विभाग द्वारा कंपनी के खिलाफ 4,000 करोड़ रुपये के टैक्स नोटिस के बाद शुक्रवार को श्री सीमेंट के शेयरों में भारी गिरावट आई।
शुक्रवार को बीएसई पर कंपनी का शेयर 4.89 फीसदी की गिरावट के साथ 26,970.00 रुपए प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था।
आईटी अधिकारियों ने पिछले साल जून में कंपनी के परिसर का सर्वेक्षण किया था, उस समय भी कंपनी के शेयरों में गिरावट आई थी।
टैक्स नोटिस को राजस्थान में कंपनी के परिसर के टैक्स सर्वे की अगली कड़ी बताया गया है जिसमें कथित तौर पर पाया गया कि कंपनी द्वारा अपशिष्ट जल प्रबंधन और बिजली सुविधाओं पर कुछ कटौती का गलत दावा किया गया था।
श्री सीमेंट ने आरोपों को काल्पनिक और निराधार बताया है।
कंपनी ने इस सप्ताह ‘बांगुर’ के साथ अपनी कॉर्पोरेट ब्रांड पहचान में सुधार की घोषणा की थी, जिसका मकसद ग्राहकों के साथ मजबूत जुड़ाव बनाना है, कंपनी ने मार्केटिंग अभियान को आगे बढ़ाया है।
–आईएएनएस
एसकेपी