नई दिल्ली, 6 जनवरी (आईएएनएस)। भाजपा ने अरविंद केजरीवाल सरकार के हेल्थ मॉडल को भ्रष्टाचार का पर्याय बताते हुए उनसे मेडिकल घोटाले की नैतिक जिम्मेदारी लेकर इस्तीफा देने की मांग की है।
भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने केजरीवाल सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि जो सरकार 9 साल से विश्व स्तरीय हेल्थ मॉडल का दावा करती रही, आज एक माह में उसके हेल्थ मॉडल के अंतर्गत हर काम में भ्रष्टाचार के समाचार ने दिल्ली की जनता को विचलित कर दिया है।
सचदेवा ने कहा कि दिल्ली सरकार के अस्पतालों में उपयोग की जा रही पट्टी, रूई, मेडिकल ग्लव्स जैसी आवश्यक मेडिकल सामग्री तक घटिया निकलने और जांच में उनके सैंपल फेल होने से अब अरविंद केजरीवाल के हेल्थ मॉडल की पोल पूरी तरह खुल गई है।
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा है कि हेल्थ मॉडल के एक के बाद एक घोटाले उजागर होने के बाद से दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज लगातार सीएम केजरीवाल, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री मनीष सिसोदिया एवं खुद का बचाव कर रहे हैं और अधिकारियों पर दोषारोपण कर रहे हैं पर दिल्ली की जनता सौरभ भारद्वाज से पूछना चाहती है कि जब आपके स्वास्थ्य विभाग के हर काम में भ्रष्टाचार सामने आ रहा है तो यह कैसे मुमकिन है कि मुख्यमंत्री एवं मंत्रियों को इसकी भनक भी नहीं थी।
उन्होंने कहा कि यदि मुख्यमंत्री केजरीवाल एवं मंत्री भारद्वाज में थोड़ी भी नैतिकता शेष हो तो नकली दवाओं, पैथोलॉजिकल टेस्ट घोटाले के बाद अब सामने आए घटिया मेडिकल सामग्री घोटाले की जिम्मेदारी लेते हुए और इस्तीफा दे देना चाहिए।
–आईएएनएस
एसटीपी/एबीएम