आइजोल, 7 जनवरी (आईएएनएस)। मिजोरम के मुख्यमंत्री लालदुहोमा ने शनिवार को कहा कि राज्य सरकार राज्य के एकमात्र हवाईअड्डे को इसके आगे के विकास और प्रबंधन के लिए भारतीय हवाईअड्डा प्राधिकरण (एएआई) या अदाणी समूह को सौंप देगी।
कोलकाता से लौटकर मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार लेंगपुई हवाईअड्डे को एएआई या अदाणी समूह को सौंपने के लिए कदम उठाएगी।
गुरुवार को दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ अपनी मुलाकात का जिक्र करते हुए लालदुहोमा ने आइजोल में मीडिया से कहा कि उन्होंने शाह के साथ असम-मिजोरम सीमा विवाद मुद्दे पर चर्चा की थी और वे बातचीत के जरिए इस मुद्दे को हल करने के इच्छुक थे।
मुख्यमंत्री ने कहा, “हम अब अंतर्राज्यीय सीमा पर हिंसा नहीं चाहते। सभी विवादों को बातचीत के जरिए सुलझाया जाना चाहिए।”
अब तक की सबसे भीषण हिंसा 26 जुलाई, 2021 को हुई थी, जब असम और मिजोरम के पुलिसकर्मियों के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग 306 पर वैरेंगटे गांव के पास विवादित क्षेत्र में गोलीबारी हुई, जिसमें असम पुलिस के छह जवान मारे गए और कई घायल हो गए थे।
–आईएएनएस
एसजीके