बिजनौर 15 जनवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के नगीना देहात थाना क्षेत्र में रिश्ते को कलंकित करने वाली घटना प्रकाश में आई है] जहां 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या करने के आरोप में उसके बेटे और बहू समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान दानिश और उसकी पत्नी उजमा और नदीम के रूप में हुई। पुलिस यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक, 11 जनवरी को एक महिला की हत्या के संबंध में नगीना देहात थाना पुलिस को सूचना मिली थी। अजूपुरा गांव में 65 वर्षीय महिला का एक मकान के अंदर से शव मिला था, जिसकी गर्दन पर किसी धारदार हथियार से कटी हुई थी।सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद किया। मृतका की पहचान फिरोजा खातून जो कि अजूपुरा गांव के रहने वाली के रूप में हुई थी।
अपर पुलिस अधीक्षक (देहात) राम अर्ज ने बताया कि, जांच के दौरान पाया गया कि मृतका फिरोजा खातून और आरोपी बेटे दानिश के बीच सम्पत्ति को को लेकर विवाद चल रहा था। इसके चलते उसने पत्नी और साले के साथ मिलकर ने घटना को अंजाम दिया था।
एएसपी ने कहा कि आरोपी दानिश और उसकी पत्नी उजमा और साला नदीम ने अपराध को कबूल किया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी दानिश ने बताया कि, कि उसकी मां फिरोजा खातून के नाम 13 बीघा जमीन थी। मृतका अपनी बेटी अंजूम व बबली के नाम करना चाहती थी। इसे लेकर आए दिन उसका अपनी मां झगड़ा होता था।
इसी जमीन बचाने के लालच में उसने अपनी पत्नी उजमा व साले नदीम से योजना पर चर्चा की और बाद में उसने उजमा और नदीम के साथ मिलकर 11 जनवरी को फिरोजा खातून की कुल्हाड़ी से गर्दन काटकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए। उनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को बरामद किया गया।
एएसपी ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ नगीना थाने में भारतीय दंड संहिता के संबंधित प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। आरोपी दानिश और उजमा और नदीम को गिरफ्तार कर लिया गया है।
–आईएएनएस
विमल कुमार/सीबीटी