पटना, 15 जनवरी (आईएएनएस)। हवाईअड्डे के रनवे पर खराब दृश्यता के कारण सोमवार को पटना से अन्य स्थानों के लिए संचालित होने वाली कम से कम 10 उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने कहा, सुबह और शाम के समय पटना में रनवे पर दृश्यता 300 मीटर से कम होती है, जिसके कारण लैंडिंग और टेक-ऑफ करना मुश्किल होता है, जिससे वहां के उड़ान ऑपरेटरों को असुविधा होती है।
अब तक दिल्ली, हैदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई और देवघर जाने वाले विमान रद्द कर दिए गए हैं, जो सुबह और देर शाम के लिए निर्धारित थे।
पटना एयरपोर्ट के एक अधिकारी के मुताबिक, सोमवार को दोपहर बाद शाम पांच बजे तक उड़ानें निर्धारित हैं। उड़ानों में कम से कम दो घंटे की देरी भी हो रही है। ये उड़ानें दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, रांची, पुणे और हैदराबाद के लिए आने और जाने के लिए बाध्य हैं।
रद्द और विलंबित उड़ानों के कारण उन यात्रियों को गंभीर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, जो पटना में नहीं रहते हैं।
–आईएएनएस
एसजीके