मुजफ्फरनगर 16 जनवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले की रतनपुरी थाना पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में 23 साल से वांछित एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। उस पर 10,000 रुपये का इनाम घोषित था।
मुजफ्फरनगर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर वांछित चल रहे अपराधियों को गिरफ्तार किया जा रहा है। इसी कड़ी में रतनपुरी थाना पुलिस साल 2000 से गैंगस्टर एक्ट के मामले में फरार चल रहे आरोपी प्रमोद की तलाश कर रही थी।
रतनपुरी थाना प्रभारी अक्षय शर्मा ने बताया कि रतनपुरी थाना क्षेत्र में फरार अपराधी प्रमोद के बारे में एक सूचना पर कार्रवाई करते हुए, उसे ट्रैक करने के लिए टीमें तैनात की गईं क्योंकि आरोपी अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए बार-बार अपने ठिकाने बदल रहा था। लेकिन टीम के निरंतर प्रयास तब सफल हुए, जब रतनपुरी थाना अंतर्गत सठेड़ी नहर पुल के पास आरोपी प्रमोद की उपस्थिति के बारे में विशेष जानकारी प्राप्त हुई।
एसएचओ ने कहा, “इसके बाद, एक टीम को तुरंत सठेड़ी नहर पुल भेजा गया और प्रमोद को सठेड़ी नहर पुल पर खड़ा हुए पाया गया।” प्रमोद को रुकने और सरेंडर करने के लिए कहा गया, लेकिन उसने वहां से भागने की कोशिश की। लेकिन पुलिस ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया।”
एसएचओ ने बताया, कि आरोपी को 23 वर्ष बाद गिरफ्तार किया गया है। यह गैंगस्टर एक्ट के मामले में फरार चल रहा था। आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
–आईएएनएस
विमल कुमार/सीबीटी