बेंगलुरु, 16 जनवरी (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को यूट्यूब पर अपलोड किए गए कन्नड़ भक्ति गीत की सराहना की, जिसे गायिका शिवश्री स्कंदप्रसाद ने गाया है, जो श्री राम को समर्पित है।
पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर वीडियो शेयर करते हुए कहा, “कन्नड़ में शिवश्री स्कंदप्रसाद की यह प्रस्तुति प्रभु श्री राम की भक्ति की भावना को खूबसूरती से उजागर करती है। इस तरह के प्रयास हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने में बहुत मददगार साबित होते हैं।”
एक्स पर शेयर की गई पोस्ट को प्रधानमंत्री ने “श्रीरामभजन” हैशटैग भी दिया है।
3.59 मिनट के इस गाने को 4,50,000 व्यूज मिल चुके हैं।
शिवश्री ने पीएम मोदी के पोस्ट का जवाब देते हुए कहा, “बहुत-बहुत धन्यवाद सर। यह कल्पना से परे सम्मान है। आपको मेरा प्रणाम।”
शिवश्री का यह गीत एक भक्त की श्री राम के प्रति भक्ति का वर्णन करता है, जो फूलों से भगवान की पूजा करने के लिए तैयार है।
शिवश्री संगीतकारों के परिवार से हैं और बचपन से ही उनमें संगीत के प्रति लगाव था। उनके दादा एक लोकप्रिय संगीतकार थे और वह एक भरतनाट्यम डांसर भी हैं।
शिवश्री अपना खुद का यूट्यूब चैनल चलाती हैं और उनके 1,54,000 सब्सक्राइबर हैं।
–आईएएनएस
पीके/एबीएम