मुजफ्फरनगर 18 जनवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के थाना बुढ़ाना पुलिस द्वारा बीती रात बड़ौत रोड पर पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेेेड़ हो गई। इस दौरान एक घायल बदमाश गिरफ्तार हो गया और दूसरा फरार हो गया।
पुलिस ने गश्त के दौरान के एक बाइक पर सवार दाे लोगोें को रुकने का इशारा किया, लेकिन वे रुके नहीं और तेज गति से भागने लगे। इस पर पुलिस ने उनका पीछा किया। भागने के दौरान तेज गति से होने के कारण बाइक सवार युवक सड़क किनारे गन्ने के खेत में गिर गए।
बाइक चला रहा युवक पुलिस टीम पर फायर करने लगा। पुलिस ने जवाबी करवाई की, तो बदमाश तरूण के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। एक अन्य बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए, जिसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
पुलिस के मुताबिक, घायल बदमाश के कब्जे से 1 तमंचा 315 बोर व 1 खोखा कारतूस व 1 जिंदा कारतूस और एक अपाचे बाइक भी बरामद हुई। पकड़ा गया आरोपी तरूण 25 हजार रुपए का ईनामी बदमाश है। पुलिस बदमाश का अन्य अपराधिक इतिहास का पता लगा रही है।
–आईएएनएस
विमल कुमार/सीबीटी