भोपाल, 29 जनवरी (आईएएनएस)। निशानेबाज मनीष नरवाल ने 2021 में टोक्यो पैरालम्पिक्स में स्वर्ण पदक जीता और नया विश्व रिकॉर्ड बनाया। इस उपलब्धि के लिए उन्हें खेलो रत्न अवार्ड मिला और उन्होंने सैकड़ों बच्चों को निशानेबाजी चुनने के लिए प्रेरित किया।
2021 में अपने शानदार प्रदर्शन से पूर्व मनीष ने अपने छोटे भाई शिवा नरवाल को निशानेबाजी चुनने के लिए प्रेरित कर दिया था।
शिवा ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स के 2020 संस्करण में स्वर्ण पदक जीता और खेलों के 2021 संस्करण में भी स्वर्ण जीता। 17 वर्षीय शिवा ने पिछले वर्ष मिस्र विश्व चैंपियनशिप में अपना सीनियर पदार्पण किया और 10 मीटर एयर पिस्टल के फाइनल में पहुंचकर पेरिस ओलम्पिक कोटा हासिल करने के करीब भी पहुंच गए थे लेकिन आठवें स्थान पर रहे।
उन्होंने विश्व चैंपियनशिप में पदक नहीं जीत पाने की निराशा को एशियन एयरगन चैंपियनशिप में पुरुष एयर पिस्टल चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर दूर किया।
मनीष ने जहां खुद को देश के सर्वश्रेष्ठ पैरा शूटर्स के रूप में स्थापित कर दिया है जबकि शिवा का लक्ष्य खेलो इंडिया यूथ गेम्स में एक और पदक जीतना और स्वर्ण की हैट्रिक पूरा करना है।
शिवा ने कहा, मैं बहुत खुश हूं कि मैं खेलो इंडिया यूथ गेम्स के लिए चुना गया हूं। पिछले दो संस्करणों में मेरा प्रदर्शन अच्छा रहा है और मैं उम्मीद करता हूं यह मध्य प्रदेश में भी जारी रहेगा और मैं हरियाणा के लिए फिर पदक जीत सकूंगा।
–आईएएनएस
आरआर