नई दिल्ली, 25 जनवरी (आईएएनएस)। पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने गुरुवार को घोषणा की कि चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में उसका मुनाफा तीन गुना बढ़कर 2,223 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में यह आंकड़ा 629 करोड़ रुपये था।
तिमाही के दौरान सरकारी स्वामित्व वाले बैंक की कुल आय बढ़कर 29,962 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल की समान अवधि में 25,722 करोड़ रुपये थी।
एक नियामक फाइलिंग के अनुसार, पीएनबी की शुद्ध ब्याज आय (एनआईआई) एक साल पहले की अवधि में 9,179.4 करोड़ रुपये से 12.1 प्रतिशत बढ़कर 10,293 करोड़ रुपये हो गई।
तिमाही के दौरान बैंक की संपत्ति की गुणवत्ता में भी सुधार हुआ और सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) पिछले वर्ष की समान अवधि के 9.76 प्रतिशत से घटकर कुल ऋण का 6.24 प्रतिशत हो गई। शुद्ध एनपीए 3.30 प्रतिशत से घटकर 0.96 प्रतिशत पर आ गया।
बैंक द्वारा बुरे ऋणों के लिए किया गया प्रावधान पिछले वर्ष की समान तिमाही के 4,713.34 करोड़ रुपये से घटकर 2,739.1 करोड़ रुपये हो गया।
–आईएएनएस
सीबीटी/