देहरादून, 28 जनवरी (आईएएनएस)। कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे एक दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर रविवार को बन्नू ग्राउंड में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जब संबोधित कर रहे थे, उसी समय कांग्रेस के टिहरी, पौड़ी और उत्तरकाशी के पूर्व मंत्री और विधायक आज कांग्रेस पार्टी को छोड़ बीजेपी में शामिल हो रहे थे।
लोकसभा चुनाव से पहले ही कांग्रेस को उत्तराखंड में बड़ा झटका लगा है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक शैलेंद्र रावत भाजपा में शामिल हो गए हैं। शैलेंद्र रावत अपने समर्थकों सहित भाजपा मुख्यालय पहुंचे।
पार्टी मे प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट सहित अन्य नेताओं ने उनका स्वागत किया।
शैलेंद्र रावत 2007 में बीजेपी के टिकट से ही कोटद्वार से जीते थे।
पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद खंडूरी की हार के बाद भाजपा ने उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया था, जिसके बाद उन्होंने कांग्रेस ज्वाइन कर ली थी।
शैलेंद्र रावत अपने सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा में वापसी की है।
बीजेपी में दुबारा शामिल होने पर रावत ने कहा कि उनका शरीर कांग्रेस में था और आत्मा भाजपा मे थी।
–आईएएनएस
स्मिता/एसकेपी