गाजा, 2 फरवरी (आईएएनएस) । इजरायली सेना ने दक्षिणी गाजा पट्टी में केरेम शालोम क्रॉसिंग के माध्यम से 114 फिलिस्तीनियों को रिहा कर दिया है, जिन्हें जमीनी ऑपरेशन के दौरान गिरफ्तार किया गया था। मीडिया ने यह जानकारी दी।
गाजा में सीमा प्राधिकरण के एक फिलिस्तीनी सुरक्षा सूत्र ने गुरुवार को समाचार एजेंसी शिन्हुआ को बताया कि रिहा किए गए कुछ फिलिस्तीनियों को उनकी स्वास्थ्य स्थिति में गिरावट के कारण राफा शहर के नज्जर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यूरो-मेड ह्यूमन राइट्स मॉनिटर के हवाले से शिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, गाजा पट्टी में अपने जमीनी अभियान के दौरान, इजरायली सेना ने सैकड़ों फिलिस्तीनियों को गिरफ्तार किया और उन्हें अज्ञात स्थानों पर रखा।
अस्पताल में उपस्थिति के दौरान शिन्हुआ ने जिन कुछ बंदियों से मुलाकात की, उनमें से कुछ ने कहा कि हिरासत के दौरान उन्हें “पीटा गया, अपमानित किया गया और प्रताड़ित किया गया।”
–आईएएनएस
सीबीटी/
int/khz