कोच्चि, 9 फरवरी (आईएएनएस)। बीते दिनों इडुक्की जिले के वंदिपेरियार में 6 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म का मामला सामने आया था, जिसके बाद दिसंबर में कोर्ट ने आरोपी अर्जुन को बरी कर दिया था। लेकिन, अब पीड़िता की मां ने केरल हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाकर मांग की है कि इस पूरे मामले की दोबारा से जांच हो।
जून 2021 में यह पूरा मामला प्रकाश में आया था। उस वक्त पीड़िता के माता-पिता काम पर गए थे, लेकिन जब वो काम से लौटे, तो अपनी बच्ची को लटका हुआ पाया। बता दें कि पीड़िता के माता-पिता बागान श्रमिक के रूप में काम करते हैं।
वहीं, कांग्रेस और बीजेपी के स्थानीय नेताओं के मुताबिक, 24 वर्षीय आरोपी अर्जुन सीपीआई(एम) के यूथ विंग का सदस्य है, इसलिए उसे ना ही सिर्फ पार्टी, बल्कि पुलिस द्वारा भी बड़े पैमाने पर समर्थन मिल रहा है।
दोबारा जांच की मौजूदा याचिका ऐसे समय में आई है, जब बरी किए जाने को चुनौती देने वाली केरल सरकार की अपील उच्च न्यायालय में लंबित है।
याचिका में कहा गया है कि दोषपूर्ण जांच के कारण ही आरोपी को बरी किया गया है, इसलिए वह “निष्पक्ष, ईमानदार, कुशल और स्वतंत्र जांच” चाहती है।
–आईएएनएस
एसएचके/एबीएम