वाशिंगटन, 2 फरवरी (आईएएनएस)। अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने बुधवार को नए साल में अपनी पहली दर वृद्धि लागू की है।
केंद्रीय बैंक ने दरों में एक चौथाई प्रतिशत की बढ़ोतरी की, यह आठवीं बार है जब फेड ने पिछले साल मार्च में सख्ती शुरू करने के बाद से दरों में वृद्धि की है।
फेड ने एक बयान में कहा, मुद्रास्फीति कुछ हद तक कम हुई है लेकिन उच्च बनी हुई है।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, चार दशकों में सबसे खराब मुद्रास्फीति को कम करने के लिए फेड कई वर्षों में सबसे आक्रामक दर वृद्धि चक्र में लगा हुआ है।
पिछले साल, अमेरिकी केंद्रीय बैंक ने 75 आधार अंकों की चार दर वृद्धि लागू की।
–आईएएनएस
पीटी/सीबीटी