श्रीनगर, 21 फरवरी (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में बुधवार को एक धार्मिक शैक्षणिक संस्थान के दो छात्रों की दम घुटने से मौत हो गई।
पुलिस ने कहा कि दोनों जिले के अष्टांगू गांव में दारुल-उलूम फैज-उल-उलूम के छात्र थे।
यह घटना बुधवार सुबह हुई जब दरगाह के पदाधिकारियों ने बच्चों और उनके पिता को बेहोश पाया।
पुलिस ने कहा, “उन तीनों को अस्पताल ले जाया गया जहां दो लड़कों की मौत हो गई जबकि पिता का इलाज चल रहा है।”
मृत बच्चों की पहचान जिले के मलंगम गांव के कासिम अहमद चेची के बेटे मुनीर अहमद (10) और तनवीर अहमद (9) के रूप में की गई है।
पुलिस ने कहा, “इस घटना में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।”
पुलिस ने कहा कि जाहिर तौर पर कमरे में गैस पर चलने वाली किसी हीटिंग उपकरण के इस्तेमाल के कारण दम घुटने से दोनों की मौत हो गई।
–आईएएनएस
एसएचके/एकेजे