जालना (महाराष्ट्र), 24 फरवरी (आईएएनएस)। शिवबा संगठन के प्रमुख मनोज जारांगे-पाटिल ने शनिवार को जालना, छत्रपति संभाजीनगर, सोलापुर और राज्य के अन्य हिस्सों में सड़क जाम कर मराठा आरक्षण के लिए चल रहे आंदोलन को तेज कर दिया।
जारंगे-पाटिल के आह्वान पर, बड़ी संख्या में मराठा मुंबई-नागपुर समृद्धि एक्सप्रेसवे सहित प्रमुख सड़कों पर बैठ गए और सुबह 10.30 से यातायात अवरुद्ध कर दिया।
यह सुनिश्चित करते हुए कि एचएससी बोर्ड परीक्षा देने जा रहे छात्रों को कोई असुविधा न हो, कार्यकर्ताओं ने बैनर, पोस्टर ले रखे थे और राज्य सरकार के खिलाफ नारे लगाए और पूर्ण मराठा आरक्षण की मांग की।
जारांगे-पाटिल ने अपने समर्थकों से शांति बनाए रखने, हिंसा से दूर रहने और सबूत के तौर पर सड़क जाम आंदोलन की वीडियो रिकॉर्डिंग करने का आह्वान किया।
जिन स्थानों पर रास्ता-रोको आंदोलन चल रहा है, वहां सुबह से ही पुलिस तैनात की गई है।
–आईएएनएस
सीबीटी/