बिजनौर, 27 फरवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में ऑनलाइन गेमिंग में पैसा हारने के बाद कंपनी के कलेक्शन एजेंट ने अपने साथ लूट की साजिश रची और पुलिस को झूठी सूचना दी थी। पुलिस ने मामले की पड़ताल की तो पोल खुल गई।
कथित पीड़ित अवधेश ने पुलिस को सूचित किया था कि 26 फरवरी को चांदपुर जाते समय उससे फीना रोड पर 27 हजार रुपये लूट लिए गए थे। अवधेश ने दावा किया था कि बाइक सवार चार से पांच हमलावरों ने उसकी बाइक रोककर पैसे लूट लिए। उसने घटना के शिवालाकलां थाना इलाके में होने का दावा किया था।
शिवालाकलां थाना प्रभारी तेजपाल सिंह ने कहा कि कलेक्शन एजेंट अवधेश की शिकायत के बाद पुलिस टीम ने घटनास्थल का दौरा किया और सीसीटीवी फुटेज की जांच की। इससे अवधेश की पोल खुल गई।
एसएचओ ने आगे कहा कि अवधेश ऑनलाइन गेम खेलता था और काफी पैसा हार चुका था। इसके बाद उसने लूट की झूठी साजिश रची। उसके खिलाफ मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
–आईएएनएस
विमल कुमार/एबीएम