नई दिल्ली, 2 मार्च (आईएएनएस)। केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रेशखर ने कांग्रेस की आलोचना करते हुए कहा है कि उसकी तुष्टिकरण की राजनीति का खामियाजा कर्नाटक की जनता भुगत रही है।
उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के राजनीतिक सचिव एवं कांग्रेस के राज्यसभा उम्मीदवार नासिर हुसैन जब चुनाव जीते थे तो उनके समर्थकों ने ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाए थे।
उन्होंने कहा कि इसके बारे में सवाल पूछने पर नासिर हुसैन ने इसका खंडन तक नहीं किया और बाद में कांग्रेस नेताओं ने इसे फेक न्यूज़ बताना शुरू कर दिया। लेकिन, अब मुकदमा दर्ज हो गया है और ऐसा नारा लगा था, यह भी कन्फर्म हो गया है।
उन्होंने कहा कि उसी तरह बेंगलुरु में बम ब्लास्ट के बाद भी राज्य के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने अलग-अलग बयान दिया। उन्होंने कहा कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री को अपने उपमुख्यमंत्री को इस तरह के बयान देने और जांच को भटकाने की कोशिश करने से रोकना चाहिए ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या कांग्रेस उम्मीदवार की जीत पर लगे ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे और बेंगलुरु बम ब्लास्ट में कोई कनेक्शन है?
उन्होंने कहा कि इस ब्लास्ट की सही तरीके से जांच होनी चाहिए। भाजपा मुख्यालय में मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार आने के बाद वहां विकास कार्य ठप हो गए हैं, निवेश आना भी बंद हो गया है, राज्य में भ्रष्टाचार चरम पर है और कांग्रेस की तुष्टिकरण की राजनीति भी पूरी स्पीड से चल रही है।
उन्होंने कहा कि इन दोनों मामलों में कांग्रेस की तुष्टिकरण की राजनीति पूरी तरह से एक्स्पोज हो गई है। साथ ही यह भी सामने आ गया है कि कांग्रेस की तुष्टिकरण की राजनीति का खामियाजा कर्नाटक की जनता भुगत रही है। उन्होंने कहा कि यही कांग्रेस सरकारों का एक पैटर्न है।
–आईएएनएस
एसटीपी/एबीएम