रांची, 9 मार्च (आईएएनएस)। रांची के सिरमटोली इलाके में पर्ल अपार्टमेंट के एक फ्लैट में आग लगने से 75 वर्षीय बुजुर्ग जुलतन सुरीन की मौत हो गई, जबकि उनकी बहन 80 वर्षीया जोलेन होरो को गंभीर हालत में हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया है।
घटना देर रात की है, जिसकी जानकारी अपार्टमेंट के लोगों को शनिवार सुबह हुई।
पुलिस को फ्लैट से धुआं निकलने की सूचना दी गई। इसके बाद फायर ब्रिगेड की मदद से आग बुझाई गई।
पुलिस फ्लैट का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी तो जुलतन सुरीन मृत पाए गए। फर्श पर बेहोश पड़ीं जोलेन होरो को अग्निशमन दल ने बाहर निकाला।
रिटायरमेंट के बाद भाई-बहन फ्लैट में एक साथ रहते थे। यहां परिवार का कोई अन्य सदस्य नहीं है।
–आईएएनएस
एसएनसी/एसकेपी