बेंगलुरू, 12 मार्च (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले कांग्रेस नेता के खिलाफ कर्नाटक पुलिस ने मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज कर ली।
यह प्राथमिकी श्रम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष के खिलाफ दर्ज की गई है। यह शिकायत चित्रदुर्ग ग्रामीण भाजपा मंडल अध्यक्ष कल्लेशैया द्वारा दर्ज कराई गई थी।
शिकायत में कहा गया है कि मंजूनाथ द्वारा की गई टिप्पणी प्रधानमंत्री के पद की गरिमा को ठेस पहुंचाती है, जो कि आगामी दिनों में समाज की शांति और सौहार्द को भी बिगाड़ सकती है।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी धारा 504 (भड़काने के लिए जानबूझकर अपमान) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत केस दर्ज कर लिया है।
मंजूनाथ ने एलपीजी के दाम 100 रुपये कम करने की घोषणा का जिक्र करते हुए पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक बयान जारी किया था। उनके भाषण का वीडियो भी वायरल हुआ था।
कर्नाटक बीजेपी ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधने की वजह से कांग्रेस को आड़े हाथों लिया।
फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
–आईएएनएस
एसएचके/एसकेपी