बर्लिन, 17 मार्च (आईएएनएस)। बेयर लेवरकुसेन के तीन प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन के पीछे कोच जाबी अलोंसो की कड़ी मेहनत है।
शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को फ्रीबर्ग के खिलाफ अपनी टीम के बुंडेसलीगा मुकाबले से पहले 42 वर्षीय स्पैनियार्ड ने स्वीकार किया, “रोमांचक और देर तक चले मैच के बाद मैं रात को मुश्किल से सो पाता हूं।”
लेवरकुसेन यूईएफए यूरोपा लीग के अंतिम आठ और जर्मन कप के सेमीफाइनल में पहुंच गया है। बुंडेसलीगा 10 अंकों की बढ़त के साथ मजबूत स्थिति में है जबकि उसके अब भी नौ मैच बाकी है।
पूर्व लिवरपूल और बायर्न म्यूनिख मिडफील्डर ने कहा, “चीजें आसान नहीं हैं।”
कोच ने कहा, “मैं शायद तिगुने के लिए काम कर रहा हूं क्योंकि हमारे पास मौका है, लेकिन चूंकि हम मिशन पूरा करने से बहुत दूर हैं, इसलिए हमें शांत रहने की सलाह दी जाती है।”
जबकि उनकी टीम को लगातार प्रतियोगिताओं के बीच घूमना पड़ता है, अलोंसो को यकीन है कि “हर जीत, अगले दौर में आगे बढ़ना, हमारे लिए प्रेरणा बढ़ाने वाला है।”
–आईएएनएस
एएमजे/आरआर