पणजी, 26 मार्च (आईएएनएस)। गोवा पुलिस ने कथित तौर पर 14 लाख रुपए मूल्य की चरस और एलएसडी ब्लॉट सहित नशीली दवाएं रखने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक (उत्तर) अक्षत कौशल ने बताया कि मंड्रेम पुलिस को उनके अधिकार क्षेत्र में ड्रग्स बेचने के लिए आने वाले एक संदिग्ध के बारे में सूचना मिली थी और इसलिए यह छापेमारी की गई।
पुलिस ने बताया कि आरोपी व्यक्ति की पहचान 29 वर्षीय मुहम्मद निहाल के रूप में हुई है, जो वर्तमान में मंड्रेम में रहता है और थालास्सेरी, कन्नूर, केरल का मूल निवासी है।
उन्होंने बताया कि पुलिस उपाधीक्षक जिवबा दलवी और मंड्रेम पुलिस इंस्पेक्टर शेरिफ जैक्स की देखरेख में छापेमारी टीम का गठन किया गया था।
पुलिस ने कहा, “जैसे ही व्यक्ति उक्त स्थान पर आया, उसे पकड़ लिया गया और तलाशी ली गई। उसके पास से 2.63 ग्राम चरस और 123 एलएसडी ब्लॉट्स पाए गए। सभी दवाओं की कीमत 14.36 लाख रुपए है।”
एनडीपीएस अधिनियम की धारा 20 (बी) (ii) (ए) और 22 (सी) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
–आईएएनएस
एसएचके/एसकेपी