चेन्नई, 31 मार्च (आईएएनएस)। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने द्रमुक के पूर्व पदाधिकारी जाफर सादिक से जुड़े दो हजार करोड़ रुपये के अंतर्राष्ट्रीय ड्रग्स तस्करी मामले में पूछताछ के लिए तमिल फिल्म निर्माता अमीर को तलब किया है।
अमीर ने सादिक द्वारा निर्मित एक फिल्म का निर्देशन किया है जो अभी रिलीज नहीं हुई है। उन्हें 2 अप्रैल को एनसीबी के नई दिल्ली स्थित कार्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया गया है।
सादिक के दो अन्य व्यापारिक सहयोगियों, अब्दुल फाजिद बुहारी और सैयद इब्राहिम को भी एनसीबी ने तलब किया है।
सादिक को एनसीबी ने ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसे देशों में ड्रग्स की तस्करी से जुड़े मामले में 9 मार्च को नई दिल्ली से गिरफ्तार किया था।
सादिक के तीन अन्य सहयोगियों को फरवरी में गिरफ्तार किया गया था।
केंद्रीय खुफिया एजेंसियों के पास इनपुट है कि वह प्रतिबंधित लिट्टे हाजी अली ग्रुप जैसे पाकिस्तान के ड्रग्स नेटवर्क के साथ जुड़कर फंड जुटाने की कोशिश कर रहा है।
–आईएएनएस
एकेजे/