मझौली, देशबन्धु पाटन मझौली विधानसभा अंतर्गत आज दिनांक 08.02.2023 को नगर परिषद मझौली क्षेत्रांतर्गत विकास यात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा के मुख्य अतिथि के रूप में विधायकअजय विश्नोई द्वारा एवं नगर परिषद मझौली की अध्यक्ष श्रीमति शिप्रा राजेन्द्र चौरसिया उपस्थित रहे। विकास यात्रा का प्रारम्भ वार्ड क्र. 01 पुरानी बाजार मझौली से किया गया। जिसमें उपस्थित जनों के द्वारा नशा मुक्ति की शपथ ली गई। इसके पश्चात् मान, विधायक महोदय अजय विश्नोई के द्वारा स्टेडियम में विकास कार्य, नमो उपवन एवं रंगमंच के कार्यों का लोकार्पण किया गया तथा वार्ड क्र. 03 श्री विष्णु बाराह मंदिर में रंगमंच एवं फर्सीकरण के कार्य का भूमिपूजन किया गया। श्री विष्णु वाराह मंदिर में मान, विधायक महोदय एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के द्वारा पूजा अर्चन भी की गई तथा मझौली नगर के विकास के लिये प्रार्थना की गई। कार्यक्रम में कन्यायों के द्वारा कलश यात्रा भी निकाली गई कार्यक्रम के दौरान मान विधायक महोदय जी के द्वारा लाडली लक्ष्मी योजना के 13 लाडली बेटियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर योजना का लाभ दिया गया। विकास यात्रा के दौरान विद्यालयों, आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं राशन दुकानों का भी निरीक्षण किया गया।
कार्यक्रम के अंत में मान, विधायक महोदय के द्वारा नगर की जनता के सामने किये जा रहे विकास कार्यो एवं शासन की योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई तथा जनता को आस्वस्त किया की इस विकास यात्रा के दौरान छूटे हुये हितग्राहियों को योजना से लाभांवित कर दिया जायेगा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधायक प्रतिनिधि राजेन्द्र चौरसिया, नगर परिषद के समस्त पार्षदगण, जनपद पंचायत मझौली के उपाध्यक्ष रमेश झारिया , मंडल अध्यक्ष मुकेश सेन जनपद अध्यक्ष विद्या दिनेश चौरसिया सुभाष सराफ, लोकतंत्र सेनानी मुन्नालाल नेमा एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। अंत में मुख्य नगर पालिका अधिकारी के द्वारा मान विधायक महोदय, मान, समस्त पार्षदगण, जनप्रतिनिधियों एवं उपस्थित जनता का आभार व्यक्त किया गया।