शामली, 3 अप्रैल (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के शामली जिले में बुधवार को एक अनियंत्रित ट्रक सड़क किनारे दुकानों में जा घुसा। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। हादसा कांधला थाना क्षेत्र के बुढ़ाना तिराहे के पास हुआ।
पुलिस के मुताबिक बुधवार को दिन में करीब 4 बजे दुर्घटना की सूचना मिलने पर राहत और बचाव दल के साथ पुलिस पहुंची। हादसे में चार लोगों की जान चली गई। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। मामले की जांच की जा रही है।
–आईएएनएस
विमल कुमार/एबीएम