मॉस्को, 9 फरवरी (आईएएनएस)। रूसी विदेश मंत्रालय ने जवाबी कदम उठाते हुए 77 अमेरिकी नागरिकों को देश में प्रवेश करने से प्रतिबंधित कर दिया है।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने मंत्रालय के हवाले से कहा कि नागरिकों में सरकारी एजेंसियों, संघीय विभागों के प्रमुख और यूक्रेन को हथियारों की आपूर्ति करने वाली कंपनियां शामिल हैं।
रूसी नागरिकों पर बैन लगाने के वाशिंगटन के निरंतर विस्तार के जवाब में ये निर्णय लिया गया है। इसने कहा, हम इस बात पर जोर देना चाहते हैं कि रूस के खिलाफ किसी भी शत्रुतापूर्ण कार्रवाई का करारा जवाब दिया जाएगा।
विदेश मंत्रालय के अनुसार, रूस ने अब तक कुल 1,344 अमेरिकी नागरिकों के खिलाफ प्रतिबंध लगाए हैं।
–आईएएनएस
एसकेके/एसकेपी