भोपाल 7 अप्रैल (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव प्रचार का आगाज करने आ रहे हैं। वे जबलपुर में रोड शो कर जनता से सीधे संवाद करने वाले हैं। प्रधानमंत्री के स्वागत की जोरदार तैयारियां हैं।
राज्य में लोकसभा की 29 सीटें हैं और यहां चार चरणों में मतदान होना है। प्रचार अभियान धीरे-धीरे गति पकड़ रहा है। भाजपा की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को जबलपुर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री इस दौरान यहां रोड शो में शामिल होंगे।
तय कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी शाम छह बजे भगत सिंह चौक से शंकराचार्य चौक तक रोड शो में शामिल होकर जनता का अभिवादन करेंगे। लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद प्रधानमंत्री मोदी का मध्यप्रदेश का यह पहला दौरा है।
उनकी इस यात्रा को सियासी तौर पर काफी अहम माना जा रहा है, क्योंकि जबलपुर वह जिला है, जो पूरे महाकौशल के साथ विंध्य तक अपना प्रभाव रखता है। साथ ही आदिवासी वर्ग का भी इस इलाके से जुड़ाव है।
–आईएएनएस
एसएनपी/सीबीटी