लखनऊ, 9 अप्रैल (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे।
पीलीभीत में यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहली रैली होगी।
बता दें कि इस बार बीजेपी ने इस सीट से जितिन प्रसाद को चुनावी मैदान में उतारा है, जिन्होंने 2021 में बीजेेपी का दामन थामा था। इससे पहले इस सीट से बीजेेपी की नुमाइंदगी वरूण गांधी कर रहे थे। गत लोकसभा चुनाव में उन्होंने 59.34 फीसद वोटोें के साथ जीत का परचम लहराया था, लेकिन इस बार पार्टी ने इस सीट पर फेरबदल करते हुए वरूण गांधी की जगह जितिन प्रसाद को चुनावी मैदान में उतारा है।
पीलीभीत बीजेपी अध्य़क्ष संजीव प्रताप सिंह ने कहा, “हम सभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करने के लिए तैयार हैं। हम सभी उन्हें सुनना चाहते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह पहली रैली होगी।
वहीं, अगर बात वरूण गांधी की करें, तो उन्होंने अभी तक अपने अगले कदम के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है। बता दें कि बीजेपी द्वारा टिकट नहीं दिए जाने के बाद सियासी मोर्चे पर वरूण गांधी निष्क्रिय हो चुके हैं। बीते दिनों न ही वो नामांकन करने पहुंचे और न ही किसी कार्यक्रम में शिरकत हुए। 2 अप्रैल को सीएम योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम से भी उन्होंने दूरी बना रखी थी, इस लेकर सियासी गलियारों में चर्चा का बाजार गर्म हो गया है।
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष विजय पाठक ने कहा, पार्टी ने कई सीटों पर अपने प्रत्याशियों को लेकर फेरबदल किए हैं। लोग पहले भी बीजेपी के साथ थे और अभी-भी हैं।
बता दें कि वरुण गांधी और उनकी मां मेनका गांधी 1996 से इस सीट का प्रतिनिधित्व करते हुए आ रहे हैं।
समाजवादी पार्टी, जो कि इस बार कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है, उसने इस सीट से भगवत शरण गंगवार को चुनावी मैदान में उतारा है।
बसपा ने इस सीट से अनीस अहमद खान उर्फ फूल बाबू को चुनाव में खड़ा किया है।
पीलीभीत में चुनाव 19 अप्रैल को होने जा रहा है।
–आईएएनएस
एसएचके/सीबीटी