पटना, 9 अप्रैल (आईएएनएस)। पूर्व केंद्रीय मंत्री और पटना साहिब से बीजेपी उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद ने पीएम मोदी की अपील पर चैत्र नवरात्रि के पहले दिन महिला मोर्चा के ‘शक्ति संपर्क यात्रा’ को रवाना किया।
इस मौके पर शक्ति स्वरूप बेटियों की आरती उतारी गई और तिलक लगाकर उनका अभिनंदन किया गया। इस दौरान रविशंकर प्रसाद ने कहा कि ये सभी महिला कार्यकर्ता मेरे चुनाव क्षेत्र पटना साहिब के सभी 6 विधानसभा में मातृशक्ति से संपर्क करके मोदी सरकार की महिला-केंद्रित योजनाओं के बारे में जानकारी देंगी।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने पिछले 10 सालों में नारी शक्ति के उत्थान और उन्हें स्वावलंबी बनाने के लिए कई योजनाएं बनाई और उसे जमीनी धरातल पर उतारा। इस शक्ति संपर्क यात्रा के जरिए महिला मोर्चा के कार्यकर्ता और महिला लाभार्थी प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों तक पहुंचेगी और केंद्र सरकार की महिला केंद्रित योजनाओं के विषय में घर- घर तक जानकारी देंगी। इस दौरान सनातन के विचारों से भी लोगों को अवगत कराया जाएगा।
रविशंकर प्रसाद ने आगे कहा कि पटना साहिब सहित देश की जनता मोदी सरकार के ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास’ के मंत्र पर विश्वास जताते हुए ‘अबकी बार 400 पार’ के लक्ष्य को पूरा करने का प्रण ले चुकी है।
–आईएएनएस
एमएनपी/एकेएस