नई दिल्ली, 9 अप्रैल (आईएएनएस)। आम आदमी पार्टी (आप) के नेता सौरव भारद्वाज ने कहा है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लेकर हाईकोर्ट के फैसले का सम्मान करते हैं। लेकिन, हम इस फैसले से सहमत नही हैं, हम सुप्रीम कोर्ट जाएंगे।
बीजेपी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि ये तथाकथित शराब घोटाले का मामला मनी लांड्रिंग का नहीं, ये मामला हिंदुस्तान के इतिहास का सबसे बड़ा राजनीतिक षड्यंत्र है। हिंदुस्तान में सबसे ज्यादा वोटों और सीटों से जीतने वाले किसी भी राज्य के मुख्यमंत्री, जो सबसे आगे आते हैं, उनको, उनकी पॉलिटिकल पार्टी को, उनकी दो राज्यों दिल्ली और पंजाब की सरकारों को, नष्ट करने का, कुचलने का एक बड़ा षड्यंत्र है।
उन्होंने कहा कि अब तक हजारों करोड़ की बात थी, फिर सैकड़ों करोड़ की बात हुई, अब तक ईडी या सीबीआई को एक रुपए की भी गैरकानूनी रिकवरी नहीं हुई है। इससे बड़े सवाल खड़े होते हैं। कहा जा रहा है कि कई गवाह हैं। मैं बताना चाहता हूं कि गवाहों को मारा गया, पीटा गया, धमकाया गया और उनके ऊपर ये दबाव बनाया गया कि ये अपने बयान बदलकर वो बयान दें, जो ईडी कह रही है। ये ऑन रिकॉर्ड है। चंदन रेड्डी जिनका अपना बयान बदलने के लिए दवाब डाला गया, उन्होंने इसके लिए हाईकोर्ट में रिट डाली है। चंदन रेड्डी का आरोप है कि उनके साथ इतनी मारपीट की गई है कि उनके दोनों कान के पर्दे फट गए हैं।
उन्होंने कहा कि अरुण पिल्लई का बयान है कि उनको भी डराया गया, धमकाया गया, उनके परिवार को भी डराया गया। ये मेरा आरोप नहीं है, ये ऑन रिकॉर्ड है। ऐसे ही समीर महेंद्रु का बयान है कि उनके पिता को दफ्तर में रोका गया, उनकी पत्नी को रोका गया। ईडी ने उनसे भी जबरदस्ती झूठे बयान लेने की कोशिश की। संजय सिंह ने भी बताया था ये सब। ये पूरा केस फर्जी आरोपों और गवाहों पर आधारित है।
उन्होंने आगे कहा, “इस केस में जो सबसे बड़ी-बड़ी गवाही अरविंद केजरीवाल के खिलाफ इस्तेमाल हो रही है, वो है मगुंटा रेड्डी की। ये सब जानते हैं कि उनको एनडीए ने आंध्र प्रदेश के अंदर टीडीपी से टिकट दिया है। वो एनडीए के सांसद बनने के उम्मीदवार हैं। 16 सितंबर 2022 को रेड्डी जी के घर पर छापा पड़ता है। उनसे अरविंद केजरीवाल के बारे में पूछा गया। लेकिन, कोई भी स्टेटमेंट नहीं है, जो अरविंद केजरीवाल के खिलाफ हो।”
सौरव भारद्वाज ने बताया कि पांच महीने बीतने के बाद राघव रेड्डी, मगुंटा रेड्डी के बेटे हैं, उनको गिरफ्तार किया जाता है। कई बार बयान होते हैं। उनके भी स्टेटमेंट में कोई भी बात अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नहीं होती है। जब पांच महीने बेटा जेल में रहता है तो पिता टूट जाता है। 16 जुलाई को रेड्डी बयान बदलते हैं। 18 जुलाई को उनका बेटा राघव जेल से बाहर आ जाता है। ईडी और केंद्र का काम हो जाता है।
सौरव भारद्वाज ने आरोप लगाया है कि डराकर लिया गया बयान किसी मायने का नहीं है और इनके सीधे बीजेपी से संबंध हैं, ये बात साफ हो गई है। जो फैसला हाईकोर्ट से आया है, हम उसका सम्मान करते हैं। लेकिन, फैसले से सहमत नही हैं। हम सुप्रीम कोर्ट जाएंगे।
–आईएएनएस
पीकेटी/एबीएम