हुबबल्ली, 4 दिसंबर (आईएएनएस)। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले लोकप्रिय समर्थन हासिल करने के उद्देश्य से सत्तारूढ़ भाजपा की जन संकल्प यात्रा को लेकर जनता की प्रतिक्रिया पर रविवार को संतोष व्यक्त किया।
बोम्मई ने कहा, भाजपा जन संकल्प यात्रा को राज्यभर में जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है और लोगों का विश्वास जीतने के लिए इसे चालू माह में और तेज किया जाएगा।
पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि संकल्प यात्रा हैदराबाद-कर्नाटक, मध्य कर्नाटक और मुंबई-कर्नाटक क्षेत्रों में सफलतापूर्वक आयोजित की गई है। चालू माह में इसे और तेज किया जाएगा। इसके साथ ही, राज्य व केंद्र सरकार दोनों की कल्याणकारी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाकर उनका विश्वास जीतेंगे।
बोम्मई ने 28 जुलाई, 2021 को मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी, जब राज्य में भाजपा के मजबूत नेता बीएस येदियुरप्पा ने पार्टी आलाकमान के आग्रह पर पद छोड़ दिया था। चुनावों में पार्टी की संभावनाओं को बढ़ाने के लिए बोम्मई लगातार राज्यभर में यात्रा कर रहे हैं।
बोम्मई और येदियुरप्पा 11 अक्टूबर को रायचूर से जन संकल्प यात्रा पर निकले थे। लगभग 50 निर्वाचन क्षेत्रों को कवर करने वाला रोड शो 25 दिसंबर को समाप्त होगा।
–आईएएनएस
केसी/एसजीके