लैंसडाउन, 15 अप्रैल (आईएएनएस)। उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव में अब महज 3 दिनों का ही समय शेष बचा हुआ है। बीजेपी ने अपना प्रचार और तेज कर दिया है। पौड़ी से बीजेपी प्रत्याशी अनिल बलूनी लगातार जनसंपर्क कर जनता से आशीर्वाद और जनसमर्थन मांग रहे हैं।
इसी कड़ी में सोमवार को अनिल बलूनी जनसंपर्क के लिए लैंसडाउन पहुंचे। जनता ने उनका जोरदार स्वागत किया। अनिल बलूनी ने जनता से उनके स्वागत के लिए उनका आभार और धन्यवाद दिया। साथ ही उनसे अपने समर्थन में 19 अप्रैल को मतदान करने की अपील की।
अनिल बलूनी ने कहा कि लैंसडाउन के सिसल्डी बाजार में जनसंपर्क कर भारतीय जनता पार्टी के लिए वोट मांगे, लैंसडाउन के विधायक दिलीप रावत और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ जनसंपर्क किया। स्थानीय व्यापारियों एवं नागरिकों ने आत्मीयता का भाव प्रदर्शित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं का स्वयं वर्णन किया। यह बताता है कि जनता भाजपा सरकार की नीतियों और कार्यों से संतुष्ट है और इस लोकसभा चुनाव में आशीर्वाद देगी।
–आईएएनएस
स्मिता/एसकेपी