नई दिल्ली, 18 अप्रैल (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति बिजनेसमैन रिपु सुदन कुंद्रा उर्फ राज कुंद्रा एक बार फिर मुसीबत में घिर गए हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कुंद्रा की 97.79 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति अटैच कर ली है। ईडी ने मनी लॉड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के तहत यह एक्शन लिया है। राज कुंद्रा इससे पहले पोर्नोग्राफी मामले में जेल की हवा तक खा चुके हैं।
दरअसल, फरवरी 2021 में मुंबई पुलिस ने एक पॉर्न रैकेट का भंडाफोड़ किया था। मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने फरवरी में अश्लील फिल्में बनाने और उन्हें अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने के खिलाफ केस दर्ज किया था। इसके बाद से पुलिस एक्टिव हो गई थी और अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी कर रही थी। इस दौरान पुलिस के हत्थे चार लोग चढ़े। इनसे पूछताछ हुई तो राज कुंद्रा का नाम सामने आया। इसी के आधार पर राज कुंद्रा को गिरफ्तार किया गया। राज कुंद्रा पर मॉडल पूनम पांडे, अभिनेत्री और मॉडल शर्लिन चोपड़ा, अभिनेत्री सागरिका शोना सुमन ने भी कई गंभीर आरोप लगाए थे।
राज कुंद्रा ने क्रिकेट के जरिए पैसा कमाने में भी दिलचस्पी दिखाई और आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स को खरीदा। लेकिन, 2013 में इस टीम के खिलाड़ी एस. श्रीसंत, अजीत चंडीला और अंकित चव्हाण मैच फिक्सिंग में फंस गए और इन्हें दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। तब, टीम के मालिक कुंद्रा और आईसीस चीफ श्रीनिवासन के दामाद गुरुनाथ मयप्पन पर भी स्पॉट फिक्सिंग और सट्टा लगाने के आरोप लगे थे।
कुंद्रा ने तब पुलिस के सामने बुकी के द्वारा सट्टा लगाने की बात भी कबूली थी। कुंद्रा और मयप्पन को सस्पेंड कर इसके बाद उनकी टीम पर बैन लगा दिया गया था। उन्हें क्रिकेट से जुड़े किसी भी इवेंट में शिरकत करने की भी मनाही हो गई थी। हालांकि, सबूतों के अभाव में कुंद्रा को इस मामले में क्लीन चिट मिल गई थी।
ऐसे में पोर्नोग्राफी, क्रिकेट में स्पॉट फिक्सिंग और सट्टा के बाद अब बिटकॉइन पोंजी स्कैम मामले में शिल्पा शेट्टी के पति के खिलाफ एजेंसी की कार्रवाई हुई है। ईडी की मुम्बई ब्रांच ने पीएमएलए एक्ट के तहत शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा से जुड़ी 97.79 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी अटैच की है।
वहीं, रिपोर्ट की मानें तो राज कुंद्रा की नेट वर्थ 2,800 करोड़ रुपए से ज्यादा की है। इसके साथ ही उनकी पत्नी और बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी की बात करें तो उनकी नेट वर्थ 150 करोड़ रुपए के करीब बताई जाती है।
राज कुंद्रा के बारे में बताया जाता है कि उन्होंने 18 साल की उम्र से ही बिजनेस शुरू कर दिया था। उनका बचपन बड़ी तंगी में गुजरा। एक बार उनके पिता ने उनसे कह दिया कि या तो खुद कोई काम शुरू करो या फिर हमारा रेस्तरां चलाओ। राज कुंद्रा ने पिता की इस बात को गंभीरता से लेकर अपना बिजनेस शुरू कर दिया।
वह बिजनेस शुरू करने के लिए कुछ पैसे लेकर दुबई गए। वहां हीरा कारोबारियों से मुलाकात की, लेकिन, नतीजा कुछ भी नहीं निकला। वह इसके बाद नेपाल गए। वहां से उन्होंने पश्मीना शॉल खरीदना और उन्हें ब्रिटेन के ब्रांडेड स्टोरों के जरिए बेचना शुरू किया। इस काम में उनको फायदा मिलने लगा। इसके बाद उन्होंने हीरे के कारोबार में एक बार फिर हाथ आजमाने का मन बनाया और दुबई पहुंच गए।
अभी राज कुंद्रा अलग-अलग क्षेत्र के करीब 10 कंपनियों पर अपना मालिकाना हक रखते हैं। वह फूड चेन, फैशन इंडस्ट्री, रियल स्टेट, स्टील, फॉरेक्स इन्वेस्टमेंट, कंस्ट्रक्शन, सुपर फाइट लीग, सतयुग गोल्ड जैसे कई कामों से जुड़े हुए हैं।
रिपोर्ट की मानें तो उनकी हर महीने कमाई लगभग 100 करोड़ रुपए की है। मतलब वह एक साल में लगभग 1,200 करोड़ रुपए कमाते हैं। यानी बॉलीवुड के सुपरस्टारों के मुकाबले उनकी एक साल की कमाई कई गुना ज्यादा है।
पोर्नोग्राफी मामले में जेल में समय बिता चुके राज कुंद्रा ने वहां से रिहाई के बाद बतौर अभिनेता एक फिल्म में काम भी किया, जिसका नाम था ‘यूटी 69’। यह फिल्म उनकी 63 दिनों की आर्थर जेल में बिताए पलों पर आधारित थी। यानी यह फिल्म राज कुंद्रा के ‘एडल्ट फिल्म स्कैंडल’ पर हुई गिरफ्तारी पर आधारित थी।
2009 में शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने शादी की थी और अब उनकी शादी को 15 साल का समय बीत चुका है। दोनों के दो बच्चे हैं, एक बेटी समीशा शेट्टी कुंद्रा और एक बेटा विआन राज कुंद्रा।
–आईएएनएस
जीकेटी/