कोलकाता, 20 अप्रैल (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल पुलिस और बीएसएफ ने अपनी संयुक्त कार्रवाई में मालदा जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा के पास 1,48,500 के जाली नोट जब्त किए हैं।
बीएसएफ से खुफिया जानकारी मिलने के बाद शुक्रवार को इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
रेड को अंजाम देने से पहले बीएसएफ की 70वीं बटालियन सासनी बॉर्डर के पास तैनात हो गई थी। इसके बाद, उन्होंने स्थानीय पुलिस को सूचित किया कि वो गांव वालों की ओर से होने वाले संभावित जवाबी कार्रवाई को रोकने के लिए तैयार रहे। मालदा में 7 मई को चुनाव होंगे। ऐसे में स्थानीय निवासियों की ओर से सीएपीएफ पर लगाए कोई भी झूठे आरोप प्रदेश में राजनीतिक घमासान पैदा कर सकते हैं।
ए.के. आर्य, डीआइजी, बीएसएफ और दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के प्रवक्ता ने कहा, ”सासनी गांव के हबीबुर के घर पर तलाशी अभियान चलाया गया जहां तीसरी मंजिल पर छुपाकर रखे गए 500-500 रुपए के नकली नोट बरामद किए गए। घर का मालिक फिलहाल फरार है। 500 रुपए के 297 नोट जब्त किए गए हैं। फिलहाल, इन नोटों को स्थानीय पुलिस को आगे की जांच के लिए सौंप दिया गया।
उन्होंने कहा कि हमारी निगरानी में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाएगी। इसके अलावा आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
–आईएएनएस
एसएचके/एसकेपी